दिल्ली, सीमा सड़क संगठन ने कहा है कि वह पवित्र अमरनाथ यात्रा के मार्ग को यात्रा शुरू होने से काफी पहले ही 15 जून तक पूरी तरह तैयार कर देगा।संगठन ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होनी है और इससे पहले ही मार्ग को तैयार कर दिया जायेगा।संगठन इस दौरान यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने, रास्ते को चौड़ा करने , पुलों को ठीक करने के साथ साथ टूटी दीवारों की मरम्मत करेगा।पहले बालताल से पवित्र गुफा तक के मार्ग का रख रखाव केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का लोक निर्माण विभाग तथा चंदनवाड़ी से पवित्र गुफा तक के मार्ग का रखरखाव पहलगाम विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता था। पिछले वर्ष 22 सितम्बर को इस मार्ग का रख रखाव सीमा सड़क संगठन को सौंप दिया गया था।
Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh
madhya pradesh assembly constituency name list