कोलार में हर वार्ड में 21 अगस्त को होगा रक्षाबंधन का आयोजन

Kolar Road Bhopal, हर वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोलार रोड उपनगर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने वैभव मैरिज गार्डन हाल में रक्षाबंधन आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया, बैठक में क्षेत्र के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में 21 अगस्त दिन रविवार का दिन तय किया गया है। आयोजन वार्डवार होगा। आयोजन स्थल वार्ड-80 के लिए होटल वेस्टर्न, वार्ड-81 के लिए वैभव श्री मैरिज गार्डन, वार्ड-82 के लिए जे के टाउन हॉल, वार्ड-83 के लिए आलोक धाम, वार्ड-84 के लिए संस्कार उपवन रहेगा।

Kolar road bhopal

Previous articleब्रेक फेल होने से ITBP की बस का Accident, 6 जवान हुए शहीद
Next articleमंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी