वंदे मातरम- भारत माता की जय के नारों के साथ, स्कूली छात्रों ने निकली विशाल तिरंगा यात्रा

भोपाल, राजधानी उपनगर कोलार में आज सुबह समस्त स्कूलों के छात्रों ने 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने की तैयारियों के अंतर्गत जन-जन में जागरूकता के लिए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली, यात्रा नालंदा पब्लिक स्कूल से शुरू होकर मानसरोवर स्कूल बीमा कुंज तक आई। उत्साहजनक दृश्य देख रहे कोलार रोड के भारत आर्केड में कारोबारी आर के पटेल ने बताया की यात्रा में भारी संख्या में शामिल छात्रों द्वारा गगनभेदी नारे लगाये जा रहे थे, क्षेत्र का मुख्य मार्ग वंदेमातरम से गूंज रहा था। यात्रा में शामिल रहे युवा कार्यकर्ता पंकज गजभिये ने बताया हमारी सरकार (Indian Government) आजादी के 75 साल (Independence Day) पुरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) माना रही है। आज हमारे हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की अगुवाई में हर घर तिरंगा अभियान के अंर्तगत स्कूलों के छात्रों द्वारा आयोजित यात्रा में देश की स्वतंत्रता के लिए स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों की वीरता और उनके बलिदान के बारे में बताया गया। अशोक मीना ने बताया यात्रा में छात्रों का उत्साह बढ़ने आये रहवासियों को विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा तिरंगाध्वज वितरित किये गए और हर घर तिरंगा लहराने का आह्वान किया गया।

Previous articleहर घर तिरंगा महोत्सव पर क्रिश्चियन एसेम्बली ने झुग्गी बस्ती में मुफ्त राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए
Next articleबीजेपी के वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टरप्लान