ग्वालियर मेले में दो दिन में बिकेंगी 500 से अधिक कारें

ग्वालियर मेले में दो दिन में बिकेंगी 500 से अधिक कारें

ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों की बंपर बिक्री जारी रही है। शनिवार व रविवार को 500 से अधिक कार व 600 दुपहिया बिकने के आसार है। फागुन लगने से पहले लोग अपने पसंद का वाहन खरीदना चाहते हैं। मेले से हो रही बिक्री के चलते कंपनियों ने भी वाहनों की आपूर्ति बढाई है। डीलरों का कोटा बढ़ने से कारें मिलने लगी हैं। ज्ञात है कि फरवरी के पहले दिन 266 कारों बिक्री हुई थी। मेला भी इसी महीने लगेगा. मेले खत्म होने पर छूट भी खत्म हो जाएगी, जिसके चलते वाहन खरीदने की जल्दबाजी में है। एजेंसियों पर खरीददारों की भीड़ लगी हुई है।

मेले का शुभारंभ होने के बाद आठ जनवरी से रोड टैक्स में 50 फीसद की छूट मिलना शुरू हो गई थी। पहले दिन 324 कारों का सत्यापन हुआ था और उन्हें छूट मिली थी। मेले की छूट की वजह से हर बंपर बिक्री हुई। चार पहिया, दुपहिया व तिपहिया, हल्के माल वाहक वाहनों की बिक्री हो रही है। एजेंसियों पर खरीददारों की भीड़ लगी है। शिवपुरी लिंक रोड पर हर कंपनी के ट्राले वाहन लेकर पहुंच रहे हैं। मेले में सत्यापन के लिए कतार लगी हुई है। इस बार मेले से 1000 करोड़ से अधिक के वाहन बिकने के आसार हैं, क्योंकि पिछले साल मेला नहीं लगा था और लोगों को छूट नहीं मिली थी। लोग मेले की छूट के इंतजार में थे। वहीं लोगों को अपने पसंद की गाड़ी आसानी से मिल रही है। इसके अलावा सहालग भी चल रहा है, जिसकी वजह से भी वाहन बिक रहे हैं। बचत के चलते ग्वालियर से वाहन खरीद रहे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा वाहन ग्वालियर में रजिस्टर्ड हो रहे हैं। इस बार ग्वालियर अारटीओ अपने टारगेट से ऊपर निकल जाएगा। विभाग को 50 करोड़ का राजस्व वाहनों की खरीद से मिलने वाला है।

Previous articleबीजेपी हासिल करेगी जीत’- येदियुरप्पा
Next articleचेन्नई स्थित आवास में मृत पाई गईं ख्याति गायिका वाणी जयराम