नेपाल में लगातार सातवीं बार जीते प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा

नेपाल में संसद और सात प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद बुधवार को भी मतगणना जारी रही। प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा लगातार सातवीं बार दादेलधुरा संसदीय सीट से चुनाव जीत गए हैं। नवीनतम रुझानों के अनुसार, देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस प्रतिनिधि सभा की घोषित 20 सीटों में से 13 जीत चुकी है और 54 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल तीन सीटें जीत 45 पर आगे चल रही है। मुख्य विपक्षी पार्टी केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले गठबंधन की सहयोगी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी पांच सीटों पर आगे हैं। वहीं, नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने काठमांडू में तीन संसदीय सीटें जीत कर सबको चौंका दिया। आपको बता दें कि नेपाल में इस बार के चुनाव में अपेक्षाकृत कम यानी 61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
77 वर्षीय नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष व पीएम शेरबहादुर देउबा पांच दशक के अपने राजनीतिक करियर में कभी भी संसदीय चुनाव नहीं हारे हैं। प्रतिनिधि सभा के चुनाव में दादेलधुरा सीट पर देउबा को 25,564 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी सागर धकाल को 13,02 मत ही मिल सके। नेपाली कांग्रेस की सहयोगी पार्टी सीपीएन-माओइस्ट 17, सीपीएन-यूएस 7 व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आगे हैं।

Previous articleइंदौर के स्टार्टअप को इंवेस्टर्स समिट से मिलेगी गति
Next article62 हजार हैक्टेयर में गेहूं की बोनी हो चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here