रविवार को दिल्ली मे वोटिंग

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 सीटों के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे। एमसीडी क्षेत्र में रह रहे मतदाताओं के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा जो साढ़े पांच बजे तक चलेगा। दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण के बाद यह पहला चुनाव है जो एकीकृत निगम के 250 पार्षद चुनने के लिए हो रहा है। 2017 का चुनाव तीन निगमों का हुआ था। ऐसे में अप्रैल में यह चुनाव होना था, लेकिन एकीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के कारण नहीं हुआ। वार्डों के परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव हो रहा है।

ऐसी हैं चुनाव की तैयारियां

 

दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र बनकर तैयार हैं। इनमें से 68-68 आदर्श व पिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पिक मतदान केंद्र पर वोटिंग कराने की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। मतदान की पर्ची और पहचान पत्र के साथ मतदाता वहां मतदान कर सकते हैं। कुल 1,45,05, 358 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 78,93,418 पुरुष और 66,10,879 महिला मतदाता हैं। अन्य श्रेणी के मतदाताओं की संख्या 1,061 है। 95,458 मतदाता पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे, 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 229 है। चुनाव में 1349 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में 56 हजार ईवीएम का उपयोग हो रहा है।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में जारी करेंगे विशेष डाक टिकट
Next articleमुख्यमंत्री ने छह अधिकारी-कर्मचारियों को किया निलंबित, अच्छे कार्य पर की सराहना