कोलार में जियो फाइबर इंटरनेट सुविधा बाधित, 1200 उपभोक्ता परेशान

भोपाल, उपनगर में कोलार में सिक्स लेन रोड निर्माण के चलते शिफ्ट हुए बिजली के खम्बों के पर जियो फाइबर इंटरनेट लाइन को डालने में देरी के कारण लगभग 1200 मकानों का इंटरनेट बंद हो गया है।

लाइन का कार्य देख रहे जियो के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश आइस्टीन ने बताया है बिजली के खम्बों से लाइन डालकर इंटरनेट को जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। क्वालिटी होम्स में कुछ मकानों की जमीन पर पोल लगे है जिस कारण लाइन को आगे बढ़ने में बाधा आई है।

क्वालिटी होम्स निवासी सुनील मिश्रा का कहना है इस तरह की इंटरनेट लाइन का घरों के नजदीक से जाना दुर्घटना का कारण हो सकता है। संबंधित विभाग को इसका निराकरण करना होगा।

Exit mobile version