कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक कमलनाथ के आवास पर

भोपाल, 13 जून/ मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर आज विधानसभा चुनाव
2023 के लिए वचन पत्र समिति की बैठक हुई। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री कमलनाथ ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा और मुकेश नायक सहित समिति के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वचन पत्र को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श किया गया।

Exit mobile version