भोपाल, 14 जून/ मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद् ने प्रदेश के समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त
करने वाले विद्यार्थियों को ई-स्कूटी देने को स्वीकृति दे दी है। गृह मंत्री और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने
मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सरकार प्रदेश के 9,000 छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देगी। प्रदेश के समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ये दी जाएगी। जिन क्षेत्रों में ई-स्कूटी उपलब्ध नहीं है, वहां इन प्रतिभाशाली बच्चों को स्कूटी प्रदान की जाएगी।