भोपाल, बुधवार की देर शाम विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार सिक्स लेन (kolar six lane road) के निर्माण कार्य का दौरा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जल संसाधन , विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में किया । इस दौरान विधायक शर्मा का फोकस सिक्स लेन के निर्माण कार्य मे तेजी लाने पर रहा । कोलार गेस्ट हाउस kolar guest house से विधायक शर्मा ने चुना भट्टी चौराहा, भोज विश्व विद्यालय के सामने, मंदाकनी चौराहा, बीमा कुंज, बंजारी, सी आई हाइट्स, कोलार थाना के सामने, डी मार्ट चौराहे तक कोलार सिक्स लेन के विभिन्न कार्यो का अवलोकन किया ।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बिजली के जिन पोलो से शिफ्टिंग हो चुकी है उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए जिससे सड़क निर्माण में ओर तेजी आ सके साथ ही पुलियों के निर्माण के लिए आवश्यक हो तो ट्रेफिक डायवर्सन कर निर्माण में तेजी लायी जाए । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बंजारी से कोलार थाने के बीच अत्यधिक ट्रेफिक दवाब का क्षेत्र है यहां निर्माण में ओर अधिक तेजी लानी होगी । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पानी की पाइप लाइन जहां जहां शिफ्ट हो चुकी है वहाँ सड़क निर्माण में तेजी लायी जाए ।