नगर युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम क्षेत्र वार्ड क्र. 35 में छिंदवाड़ा विधायक को दूरबीन से ढूंढा गया

 

छिंदवाड़ा :- भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू जी के निर्देशानुसार आज भाजपा नगर युवा मोर्चा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 में पहुंचकर छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ को ढूंढने का प्रयास किया गया एक ऐसे विधायक जो चुनाव के समय में दिखाई देते हैं झूठे वादे करते हैं और वोट पाने के बाद वार्ड की जनता की समस्याओं को जानने तक नहीं पहुंचते । कोरोना जैसी भीषण आपदा में छिंदवाड़ा में रहने की बजाए दिल्ली भोपाल के एसी कमरों में बैठे रहे, बहुत मशक्कत के बाद एक चाचा द्वारा उन्हें ढूंढा गया वह भी पोस्टर में भारतीय जनता युवा मोर्चा वार्ड वासियों से शहर वासियों से निवेदन करती है आने वाले विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व विधायक को चुनिए जो सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता शिवा सोमकुंवर, रोहित माहोरे, रवि मालवी, रूपेश कैथवास, त्रिलोक राउत, नितिन राउत, शिवराम पाल सहित वार्डवासी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version