इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ऐप

app

दिल्ली 16 जून/ आईआईटी और इंजीनियरिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग करने के इच्छुक युवाओं के लिए फैक्टऐप.इन की शुरुआत की है जिसमें कॉलेज एवं विषय के चयन संबंधी जानकारी उपलब्ध होगी। अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान-एबीपीयूए के सचिव शशांक चतुर्वेदी ऐप लांच के मौके पर आज यहां बताया कि इसके जरिए छात्रों की विषय तथा कॉलेज चयन संबधी दुविधा का समाधान हो सकेगा।

Exit mobile version