Home News Update मनीष सिसोदिया को लुकआउट सर्कुलर अभी जारी नहीं हुआ

मनीष सिसोदिया को लुकआउट सर्कुलर अभी जारी नहीं हुआ

दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की परेशानी बढ़ती जा रही है। मामले में सीबीआई की टीम तेजी से जांच कर रही है। इस बीच रविवार सुबह यह खबर तेजी से फैली कि मामले में Manish Sisodia समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। आरोपियों के विदेश भागने की आशंका में यह कार्रवाई की गई है। खुद मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बयानबाजी शुरू कर दी। हालांकि सच्चाई यह है कि सीबीआई की ओर से अभी इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है। मीडिया में खबर आने के बाद सीबीआई ने कहा कि नोटिस जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द जारी कर दिया जाएगा।
लुकआउट सर्कुलर जारी होने पर सिसोदिया का ट्वीट
‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’
अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
अपने डिप्टी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?’

Exit mobile version