भोपाल, 20 जून/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि केंद्र सरकार के पिछले नौ वर्ष आत्मनिर्भरता एवं नवाचार को समर्पित रहे। श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्पों का ही परिणाम है, जो कभी अन्य देशों पर निर्भर रहने वाला भारत आज विश्व के कई देशों के लिए प्रेरणास्रोत बना है। भारत सरकार की पहल मेक इन इंडिया के मंत्र से भारत विश्वभर में आज दो हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक के खिलौने निर्यात कर रहा है। साथ ही विगत 9 वर्षों में 23 गुना से अधिक अर्थात 16 हजार करोड़ रुपए के रक्षा उत्पादों का भी निर्यात हुआ है।