Home Madhya Pradesh मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निगरानी एवं मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय...

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निगरानी एवं मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन

bpl

भोपाल, 21 जून/ राज्य शासन ने मिशन शक्ति योजना-संबल एवं सामर्थ्य उपयोजना अंतर्गत संबंधित विभागों से समन्वय तथा जिला एवं राज्य स्तर पर योजना के क्रियान्वयन की निगरानी व मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार समिति में प्रमुख सचिव/सचिव, महिला एवं बाल विकास सदस्य सचिव होंगे। सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार, वित्त, विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, गृह, खेल एवं युवा कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विधि और विधायी कार्य समिति में सदस्य होंगे।

Exit mobile version