कमलनाथ की सरकार ही पिस गई उनकी बारीक चक्की में : शिवराज

shiv

ग्वालियर, 24 जून/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए
कहा कि उनकी चक्की ने इतना बारीक पीसा कि उनकी स्वयं की सरकार ही पिस गई। श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि श्री कमलनाथ आजकल बौखलाहट में कभी कर्मचारियों, कभी अधिकारियों को पीसते हैं। कई बार वे कहते हैं कि उनकी चक्की बड़ा बारीक पीसती है। उनकी चक्की ऐसी चली कि उनकी खुद की सरकार को ही पीस दिया।

Exit mobile version