Home Health बारिश में बचें वायरल संक्रमण से

बारिश में बचें वायरल संक्रमण से

barisjh

गर्मी के बीच में बारिश वायरल संक्रमण का कारण बन सकती है।वातावरण में नमी होने से हल्की ठंडक है। इसलिए अपने
स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरुरी है,क्योंकि इस बीच यदि बारिश में आप भीगते हैं तो सर्द,गर्म होने का डर है। यदि दिन में धूप खिलती है तो वायरल इन्फेक्शन होने का खतरा है। इस वक्त तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है जो मौसमी बीमारियों का कारण बन रहा है इससे कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती है।

चिकित्सक के मुताबिक ऐसे मौसम में बदलता खान पान आपको पेट संबंधी बीमारी दे सकता है। गर्मियों के दौरान
वातावरण के ऊंचे तापमान के चलते हमारे शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है। पसीना निकलने के दौरान शरीर की
ऊर्जा खर्च होती है और शरीर में मौजूद पानी की मात्रा भी कम हो जाती है। इससे शरीर की प्रतिरक्षा शक्ति कमजोर होती
है। मौसम की गर्मी बैक्टीरिया और वायरस को दोगुना तेजी से बढ़ने में मदद करती है। भोजन जल्दी खराब हो जाता है और उसे खाने से बैक्टीरिया हमारे कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करते हैं और ऊपर बताए गए लक्षणों का कारण बनते हैं। गर्मियों में घर में बना हुआ बासी खाना भी इन संक्रमणों का कारण बन सकता है। हैजा हर उम्र में होने वाला सबसे आम संक्रमण है उल्टीयां खून के साथ दस्त, झाग के साथ दस्त और पेट में तेज दर्द इसके शुरूआती लक्षण हैं और शुरू में ही इलाज नहीं मिलने पर इससे डीहाइड्रेशन जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है और कभी-कभी कमजोरी की वजह से बेहोशी भी आ सकती हैा इसके लिए रोटावायरस जिम्मेदार होता है, इसलिए सावधानी बरतें।

Exit mobile version