लखन सिंह ने जीती बिरयानी की चैंपियन्स लीग

lakhan-singh

 

नयी दिल्ली, एल टी फूड्स लिमिटेड के प्रमुख ब्राण्ड ‘दावत’ के बैनर तले शनिवार को आयोजित ‘बिरयानी चैंपियन्स लीग’ का खिताब शेफ लखन सिंह ने हासिल किया।दावत ने इस मंच के माध्यम से पेशेवर बावर्चियों को अपने कौशल एवं रचनात्मकता को दर्शाने का मौका दिया। ‘दावत बिरयानी चैंपियन्स लीग’ के लिये जजों के पैनल में सेलेब्रिटी शेफ मनजीत गिल, शेफ वंशिका भाटिया शामिल थे। पैनल का नेतृत्व जाने-माने पकवान समीक्षक और पत्रकार वीर संघवी ने किया।

Exit mobile version