Home indian railway news भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी...

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को यानी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

रानी कमलापति जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर को भोपाल से जोड़ेगी। यह ट्रेन भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थली को भी जोड़ेगी। यह ट्रेन इस रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट अधिक तेज होगी।

खजुराहो-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस

खजुराहो – भोपाल-इंदौरवदे भारत एक्सप्रेस मालवा (इंदौर) और बुंदेलखंड (खजुराहो) को भोपाल से जोड़ेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडु महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को भी जोड़ा जाएगा। यह ट्रेन इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग दो घंटे तीस मिनट अधिक तेज होगी।

Exit mobile version