Home CM Madhya Pradesh शिवराज ने की इंदौर की कानून व्यवस्था की समीक्षा

शिवराज ने की इंदौर की कानून व्यवस्था की समीक्षा

cm

भोपाल, 29 जून/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह इंदौर की कानून व्यवस्था की स्थिति की
समीक्षा की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुंडे बदमाश और असामाजिक तत्वों पर
कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे। आम जनता में पुलिस पर
विश्वास होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब और नशा जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। सीएम हाउस समत्व कार्यालय में सुबह हुई इस बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, गृह विभाग अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा, एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, ओएसडी अंशुमन सिंह सहित अन्य अधिकारी भोपाल से जुड़े। वहीं इंदौर से पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।

Exit mobile version