Home Kolar News कोलार में सेमरी जोड पर हो रहा था रोड निर्माण, अनियंत्रित हुई...

कोलार में सेमरी जोड पर हो रहा था रोड निर्माण, अनियंत्रित हुई बाइक तीन की मौत

भोपाल, कोलार रोड में बाइक सवार चार लोग सेमरी जोड़ पर निर्माणाधीन सड़क पर हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक पुलिया से टकराकर बीस फीट के करीब सड़क पर घिसटती चली गई। इस हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर चोट लगने के कारण हालत नाजुक बनी हुई है।

कोलार पुलिस का कहना है कि मूलत डिंडौरी निवासी 21 वर्षीय अजीत मेश्राम, 25 वर्षीय सतीश झारिया, 23 वर्षीय लल्ला और महिला गणपतिबाई धुर्वे श्रमिक हैं और मजदूरी के लिए भोपाल में हैं। वह महाबाडियां में रहते थे गुरुवार तड़के आइएसबीटी की तरफ से यह लोग चाय पीकर महाबाडियां कजलीखेड़ा की तरफ एक की बाइक पर चारों सवार होकर जा रहे थे। सेमरी जोड़ पर सड़क का निर्माण कार्य चालू है। वहां उनकी बाइक पुलिया से टकराकर बीस फीट के करीब सड़क पर घिसटती चली गई। इसमें बाइक सवार चारों को गंभीर चोटें लगी। उसी समय दूसरी तरफ से एक बाइक सवार की गुजारा तो उसने घायलों को सड़क पर खून में लथपथ देखा और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजीत और सतीश को जेपी अस्पताल भिजवाया। वहां उन दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक लल्ला ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला गणपतिबाई धुर्वे को भी गंभीर चोट लगी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक के स्वजनों के आने के बाद उनको पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Exit mobile version