Home Huzur MLA बंदौरी गाँव में दो किसान परिवारो के फँसे होने की सूचना पर...

बंदौरी गाँव में दो किसान परिवारो के फँसे होने की सूचना पर रेसक्यू ऑपरेशन

rameshwar-sharma

हुज़ूर विधानसभा के कोलार के पास बंदौरी गाँव में दो किसान परिवारो के फँसे होने की सूचना पर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. SDRF टीम एवं प्रशासन के साथ बंदौरी गाँव में बचाव कार्य जारी कर दिया है. विधायक रामेश्वर शर्मा मौक़े पर मोर्चा सम्भाले हुए है.

कहा जल्द किया जाएगा परिवार का रेसक्यू. उन्होंने ट्वीट पर जानकारी शेयर की है कि बंदौरी में SDRF एवं स्थानीय नागरिकों कार्यकर्ताओं के सहयोग से रेसक्यू ऑपरेशन शुरू. नदी में पानी बढ़ जाने से लगभग 7 नागरिक फँसे हुए है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जाएगा.

समाचार लिखे जाने तक

बहाव तेज और अंधेरे की वजह से SDRF टीम द्वारा निर्णय लिया गया है कि बहाव कम होने के बाद ही रेस्क्यू किया जाएगा । फँसे हुए 7 सदस्यों में से 3 बच्चे है इसलिए यह निर्णय लिया गया है. टीम के सदस्यों ने बताया कि पूरा परिवार सुरक्षित है, रेस्क्यू टीम फंसे लोगों के साथ ही रहेगी। विधायक रामेश्वर शर्मा जिला प्रशासन मौके पर ही उपस्थित रहे। गांव के बाहर एक अस्थाई पुलिस पॉइंट एवं SDRF टीम को लगाया गया है। जो जल भराव की स्थिति पर नज़र एवं आपात स्थिति में सहायता पहुंचाने में मदद कर रही है।

Exit mobile version