Home News Update बुलढाणा में बस में आग लगने से 25 यात्रियों की जलकर मौत...

बुलढाणा में बस में आग लगने से 25 यात्रियों की जलकर मौत ; मुर्मू , धनखड़ , मोदी ने जताया दुख

bus

बुलढाणा/दिल्ली 01 जुलाई/ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले में हुयी भीषण सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। श्रीमती मुर्मू ने ट्वीट करके अपने संवेदना संदेश में , ‘महाराष्ट्र के बुलढाणा में दिल दहला देने वाली त्रासदी में बच्चों और महिलाओं सहित कई अनमोल जिंदगियों का खत्म होना बेहद परेशान करने वाला है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर इस हादसे को सहन करने के लिए परिजनों को हौसला दे । मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’ श्री धनखड़ ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर भी लिखा, ‘महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक दुखद बस की घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस कठिन समय में उन्हें शक्ति और सांत्वना मिले। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाराष्ट्र में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। श्री शाह ने टि्वटर पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सड़क दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस भीषण दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी।’ प्रशासन की ओर से घायलों को त्वरित इलाज मुहैया कराया जा रहा है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक कल देर रात बस में आग लगने की दुखद घटना में कम से कम 25 बस यात्रियों की जलकर मौत हो गई।

Exit mobile version