भोपाल :कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निगम आयुक्त के. वी. एस चौधरी के निर्देशन में लगातार जिले और नगर निगम क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है। जिले में लगातार हों रही वर्षा से जन जीवन प्रभावित हुआ है। इससे होने वाली समस्याओं से आम जनता को बचाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला लगातार बचाव और राहत काम कर रहा है। फॉयर ब्रिगेड अमले ने सोमवार को समरधा पुल पर 07 व्यक्तियों के फंसे होने और इण्डस एंपायर कालोनी शाहपुरा में 20 से 25 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें सुरक्षित निकाला।
एसडीएम बैरसिया जैन ने बताया की बैरसिया के ग्राम जमुनिया में 200 लोगो को रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया है इसके साथ ही खाने ,पीने का पानी और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है।
एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा ने बताया की समर्धा, दामखेड़ा और बावड़ीया कला में 210 लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है। एसडीएम हुजूर आकाश श्रीवास्तव ने बताया की कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लगभग 100 से अधिक लोगो को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में लगातार निगाह रखी जा रही है और सूचना मिलते ही बचाव और राहत काम के लिए टीम रवाना की जा रही है । सभी राहत दलों को अलर्ट पर रखा गया है।
कलेक्टर लवानिया ने फतेहगढ़ स्थित निगम के मुख्य आपदा नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लिया और यहां प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण की कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की । साथ ही कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों पर तुरंत ही कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिले के सभी विभागों के अधिकारियो को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है । सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारी को फील्ड में रहने के निर्देश दिए है और सूचना मिलने पर तुरंत आपदा राहत कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।
कलेक्टर लवानिया ने नगर निगम को शहर में पेड़ो के टूटने पर तुरंत उनको हटाने के साथ जरूरतमंद लोगो खाने और पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही एमपीईबी के कर्मचारियों और अधिकारियों को लाइट की सप्लाई सुचारू बनाए रखने के लिए भी अमले को लगातार सक्रिय करने के लिए निर्देश दिए गए है।
जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी को भी सभी अस्पतालों में स्वास्थ अमले को भी सभी आवश्यक दवाई के साथ तैयार रहने को कहा गया है।