एशियाई चैंपियन निकिता, कीर्ति फाइनल में एशियाई चैंपियन निकिता, कीर्ति फाइनल में

01 जुलाई/ एशियाई जूनियर चैंपियन निकिता चंद और कीर्ति ने यहां जारी छठी यूथ महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उत्तराखंड की निकिता (60 किग्रा) ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को मध्य प्रदेश की खुशी सिंह को सर्वसम्मत निर्णय से 5-0 से हराया। निकिता शुरू से ही अपनी प्रतिद्वंदी पर हावी रहीं और उन्होंने चपलता एवं सटीकता का उपयोग करते हुए खुशी को मुकाबले में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

Exit mobile version