Home CM Madhya Pradesh पंडित भीमाशंकर शास्त्री ने समाज को जागृत करने का कार्य किया-शिवराज

पंडित भीमाशंकर शास्त्री ने समाज को जागृत करने का कार्य किया-शिवराज

bhima

भोपाल, 03 जुलाई/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पंडित भीमाशंकर शास्त्री, भागवत कथा के मर्मज्ञ हैं। सामाजिक, धार्मिक और रचनात्मक कार्यों में उनका महत्वपूर्ण योगदान हैं। श्री चौहान मंदसौर के मंडी प्रांगण में हो रहे गुरुदेव भीमाशंकर शास्त्री की कथा में निवास कार्यालय समत्व से वर्चुअली सम्मिलित हुए तथा गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, श्रमदान, मंदिरों के विकास जैसे कार्यों से समाज को जागृत करने का उल्लेखनीय कार्य किया है। पं. शास्त्री बाल विवाह को सामाजिक अपराध मानते हैं और अपनी हर कथा में लोगों से नशे से दूर रहने की बात को दोहराते हैं।

Exit mobile version