भोपाल, 04 जुलाई/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 22 विकासखंडों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) और 10 कालेज खोलने का निर्णय लिया गया। इनके लिए पद स्वीकृत किए गए। साथ में संत रविदास सांस्कृतिक एकता न्यास और मां अहिल्या कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को लेकर जानकारी दी। साथ ही बताया कि आज संविदा कर्मचारियों की महापंचायत भी आयोजित की गई है, जिसमें अनेक निर्णय लिए जाएंगे। उधर, बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 22 विकासखंडों में आइटीआइ स्थापित किए जाएंगे। ये वे विकासखंड हैं, जहां शासकीय अथवा निजी आइटीआइ नहीं हैं। 10 नए कालेज खोलने के साथ चार कालेजों में नए संकाय भी प्रारंभ किए जाएंगे। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय में वृद्धि के निर्णय का अनुमोदन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 13 हजार रुपये और सहायिकाओं को पांच हजार 750 रुपये मानदेय मिलेगा। सेवानिवृत्त होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक लाख 25 हजार रुपये और सहायिकाओं को एक लाख रुपये ग्रेच्युटी दी जाएगी।