Home CM Madhya Pradesh मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के साथ प्रदेश रचेगा इतिहास : शिवराज

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के साथ प्रदेश रचेगा इतिहास : शिवराज

sikho

चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है, जिससे वे ऊंचे आसमान में उड़ सकें। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की है। श्री चौहान ने इस योजना की शुरुआत के पूर्व मंत्रिपरिषद् की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। प्रदेश की मंत्रिपरिषद् टीम के लिए तो बहुत सुखद दिन है क्योंकि आज एक ऐसी योजना लांच कर रहे हैं, जो युवाओं में एक नयी उत्साह, आशा और विश्वास भरेगी। उन्होंने कहा कि ये योजना अपने आप में देश का एक अनूठा प्रयोग है, क्योंकि डेढ़ हजार रुपए के आसपास तो कहीं से भी कुछ सीख कर मिल जाते थे, लेकिन अब सरकार 8-10 हजार रुपया महीना देगी। उन्होंने कहा कि वे इसकी कल्पना नहीं कर सकते थे।
आज से प्रशिक्षणार्थी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे। मुख्यमंत्री आज भोपाल के रविंद्र भवन में इसका शुभारंभ करेंगे। योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून 2023 से प्रारंभ हो चुका है, जिसके तहत अब तक 10 हजार 608 प्रतिष्ठानों ने पंजीकरण करवाया है, जिससे 35 हजार 723 पद प्रकाशित हुए हैं।

Exit mobile version