छंगटे, मनीषा चुने गये साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

football

दिल्ली, 04 जुलाई/ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने लल्लिंज़ुआला छंगटे को साल का सर्वश्रेष्ठ सीनियर पुरुष फुटबॉलर चुना है, जबकि मनीषा कल्याण को साल की सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला फुटबॉलर के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। एआईएफएफ ने आम सभा की वार्षिक बैठक के बाद मंगलवार को इसकी घोषणा की। साल 2022-23 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों का चयन प्रख्यात पूर्व खिलाड़ियों द्वारा किया गया, जो एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सह-चयनित सदस्य भी हैं।

Exit mobile version