छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत का इजाफा

500

रायपुर 06 जुलाई/ छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे राज्य सरकार पर प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। मंत्रि परिषद ने इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों की पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 33 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष करने साथ ही स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति हेतु अर्हतादायी सेवा की अवधि को 20 वर्ष से घटाकर 17 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Exit mobile version