कमजोर वर्ग की किशोरी बालिकाओं के संरक्षण तथा उत्थान हेतु चलाए जाने वाले भोपाल पुलिस कमिशनरेट विशिष्ट
सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम सृजन-7 आज थाना ऐशबाग क्षेत्र में उदय सामाजिक संस्था के सहयोग से प्रारम्भ किया गया।
करीब 200 छात्राओ को इस अभियान से जोड़ा है।
उल्लेखनीय हैं कि बड़ी मात्रा में मुस्लिम बालिकाओं ने भी आगे आकर के इस सृजन कार्यक्रम मे भाग ले रही हैं। इसमें
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने बालिकाओं को इकट्ठा करने में तथा प्रेरणा
देने मे विशेष योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा तथा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ कानूनी ज्ञान तथा
पुलिस के साथ समन्वय बैठाने में आवस्यक सिखलाई दी गई, ताकि वे ज्यादा सशक्त होकर अपना जीवन निर्मित कर सकें।
साथ ही उन्हे केरियर काऊंसलिंग की भी जानकारी प्रदान की जायेगी, ताकि वे अपना उज्जवल भविष्य बना सके। सृजन-7
कार्यक्रम 15 दिवस चलाया जायेगा, उपरांत समापन किया जायेगा।