दिल्ली 08 जुलाई| राष्ट्रपति भवन में सोमवार को दो दिन के कुलाध्यक्ष यानी विजिटर सम्मेलन 2023 का आयोजन किया
जाएगा । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के 162 केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों की कुलाध्यक्ष यानी विजिटर हैं। सोमवार को श्रीमती मुर्मू सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगी। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी संबोधन होगा। सम्मेलन के अंतिम दिन मंगलवार को ’सतत विकास के लिए शिक्षा: एक बेहतर विश्व का निर्माण’ विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। राष्ट्रपति सम्मेलन के पहले दिन ही वर्ष 2021 के लिए नवाचार, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और विकास श्रेणियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए विजिटर्स पुरस्कार भी प्रदान करेंगी।