LIC Jeevan Shiromani Plan 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) देश की जानी-मानी बीमा कंपनी है। मौजूदा समय में लाखों-करोड़ों ग्राहक इससे जुड़े हुए हैं। एलआईसी (LIC) भी अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाने के लिए शानदार प्लान लाती रहती है। देखा जाए तो एलआईसी (LIC) की पॉलिसी में सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न मिलता है। आज हम एलआईसी की एक शानदार पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश पर शानदार रिटर्न मिलता है। इसी के साथ कई अन्य तरह के फायदे मिलते हैं।
बता दें कि इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान (LIC Jeevan Shiromani Plan 2023) है। यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है। इस प्लान में कम से कम 1 करोड़ की बीमा गारंटी मिलती है। यह प्लान गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी प्रदान करती है।
एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान (LIC Jeevan Shiromani Plan 2023) की खासियत
एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना की विशेषताएं : Jeevan Shiromani Plan 2023
एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Policy) एक मनी-बैक बीमा प्लान है, जो बचत और बीमा दोनों का लाभ देती है।
इस प्लान में गंभीर बीमारियों के लिए लाभ दिया जाता है, जिसमें करीब 15 बीमारियां शामिल हैं।
अगर इस प्लान में पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता देने के लिए बनाई गई है।
इस प्लान में 4 राइडर का फायदा दिया जाता है। वहीं पॉलिसीधारक के पास बीमा कवरेज बढ़ाने के लिए 4 में से अधिकतम 3 राइडर चुनने का ऑप्शन होता है।
पॉलिसीधारक की मौत होने पर परिवार को वित्तीय सहायता
एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Policy) के चलने के दौरान अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है। साथ ही इसमें पॉलिसीधारक के जीवित रहते हुए निश्चित अवधि के दौरान भुगतान की सुविधा दी गई है। इसके आलावा मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम दी जाती है।
LIC Jeevan Shiromani Plan 2023 में सर्वाइवल बेनिफिट
14 साल की पॉलिसी में 10वें और 12वें साल में सम एश्योर्ड का 30 फीसदी।
16 साल की पॉलिसी में 12वें और 14वें साल में सम एश्योर्ड का 35 फीसदी।
18 साल की पॉलिसी में 14वें और 16वें साल में सम एश्योर्ड का 40 फीसदी।
20 साल की पॉलिसी में 16वें और 18वें साल में सम एश्योर्ड का 45 फीसदी।
मिलती है लोन की सुविधा
एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना (LIC Jeevan Shiromani Plan 2023) में एक खास बात यह भी है कि इसमें सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन लिया जा सकता है। वैसे लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा। यानी जरूरत पड़ने पर आप इस पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं।
LIC Jeevan Shiromani Plan 2023 में दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता राइडर का लाभ
एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना (LIC Jeevan Shiroman Plan) में इस राइडर का चयन प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान किया जा सकता है। हालांकि उस समय बकाया प्रीमियम भुगतान की अवधि कम से कम 5 साल हो। अगर पॉलिसीधारक इस राइडर का चुनाव करता है तो इस प्लान के तहत दुर्घटना लाभ राइडर बीमा रकम देय होगी। अगर पॉलिसीधारक दुर्घटना के कारण (दुर्घटना की तारीख से 180 दिनों के भीतर) विकलांग हो जाता है तो एलआईसी की तरफ से आकस्मिक लाभ मिलेगा और बीमित रकम का भुगतान 10 सालों में मासिक किस्त में किया जाएगा।
Contact For lic agent in Kolar road Bhopal : – 9131150700