भोपाल, मीडिया से मिली जानकारी अनुसार उपनगर कोलार में स्थित मदर टेरेसा स्कूल के पास गड्ढे में बाइक सवार युवक गिर गया। युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। यहां सिक्सलेन निर्माण के लिए सड़क खोदकर गड्ढा खोदा गया है। इसके चारों ओर बैरिकेडिंग नहीं की गई थी।
ओम प्रकाश (30 साल) पुत्र रामकुमार पाल बोर्दा गांव में रहता था। डेढ़ महीने पहले तक वह दवा कंपनी में मार्केटिंग एजेंट था। फिलहाल, उसकी जॉब चली गई थी। वह नई नौकरी की तलाश में था। 7 जुलाई की दोपहर वह घर पर नौकरी तलाशने का कहकर घर से निकला था। शाम करीब पांच बजे वह कोलार कॉलोनी स्थित पुराने मकान में रह रही बहन से मिलने पहुंचा।
यहां से दोस्तों के मुलाकात का बोल कर निकल गया। रात करीब साढ़े नौ बजे वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान मदर टेरेसा स्कूल के पास सिक्सलेन निर्माण के लिए खोदे करीब तीन फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटे आईं। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
चकनाचूर हो गया हेलमेट
हादसे के समय ओमप्रकाश हेलमेट भी लगाए था। गड्ढे गिरते ही हेलमेट चकनाचूर हो गया। इससे युवक के जबड़े, नाक और सिर में कई फ्रेक्चर आए थे। अस्पताल में ओमप्रकाश की दो सर्जरी की गई, लेकिन जान नहीं बच सकी।
भाई ने सड़क निर्माण कार्य कराने वाले लोगों को जिम्मेदार बताया
ज्ञानपाल ने कहा कि भाई की मौत के लिए सड़क पर बिना बैरिकेडिंग निर्माण कार्य कराने वाले लोग जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कुछ दिन पहले इसी साइट से कुछ ही दूर तीन लोगों की सड़क हादसे में जान गई थी।
जांच अधिकारी जोगिंदर नेगी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद साइट पर लापरवाही बरतने वालों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।
काँग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कोलार की दुर्दशा और मौत का जिम्मेदार कौन ? कोलार सिक्स लेन कार्य में भ्रष्टाचार की तस्वीर सामने आ गई है। जगह-जगह खुदाई से लोग मौत के मुंह में समा रहे यह कैसा विकास