Home Madhya Pradesh कांग्रेस का आरोप पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली हुई…..गृहमंत्री का जवाब बोले-पर्चियों...

कांग्रेस का आरोप पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली हुई…..गृहमंत्री का जवाब बोले-पर्चियों पर नौकरी देने वाले……..

Congress alleges rigging in Patwari recruitment exam..... Home Minister's reply said- job givers on slips........

 

मप्र में इन दिनों पटवारी चयन परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक संजीव सिंह कुशवाह के कॉलेज में हुई पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए। इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने भी गड़बड़ी के आरोप लगाए। लगातार इस परीक्षा को लेकर विपक्ष के हमलों के बाद अब सरकार की ओर जवाब आया है। मप्र सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पर्चियों पर नौकरियां देने वाले लोग विश्व की आधुनिकतम परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव रुदाली कर रहे हैं। इनकी कांग्रेस पार्टी का अशोकनगर का प्रवक्ता इसी पटवारी परीक्षा में फेल हो गया। उसके तथ्यहीन तर्को को तथ्य बनाकर पेश कर रहे हैं। ये(कांग्रेस) पर्चियों पर नौकरी देने वाले लोग, विश्व की आधुनिकतम चयन परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। और सीरीज में झूठ बोल रहे हैं। नौजवानों के मनोबल को तोड़ रहे हैं।

पूरा रिकॉर्ड लिखित में क्यों नहीं मांगते-नरोत्तम
गृहमंत्री ने कहा- मैं आपके सामने झूठ की श्रंखला को लाना चाहता हूं। जो यह सात टॉपर है इनमें से किसी ने भी एक ही शिफ्ट में परीक्षा नहीं दी। सबने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है। कमलनाथ, अरुण यादव एक- एक सवाल और एक- एक जवाब का, एक – एक क्लिक रिकॉर्ड होती है। ये सब रिकॉर्ड में है। आप मांगो तो.. पूरा रिकॉर्ड क्यों नहीं मांगते हैं? क्योंकि आपका झूठ सामने आ जाएगा। आपको जो भी चाहिए लिखित में दीजिए। जुबानी जमा खर्च मत करिए।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कितना शर्मनाक है कि इस देश में हिंदी में दस्तखत करने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। कमलनाथ जी सवाल उठा रहे हैं। उनकी जवानी जो लुटियंस में निकली है इटालियन संस्कृति में रंग बस गए हैं। हिंदुस्तान में और मध्य प्रदेश में मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होने लगी। वहां हिंदी में दस्तखत नहीं होंगे तो क्या इटालियन में दस्तखत होंगे। अगला झूठ भी सुनिए कांग्रेस के लोगों ने आरोप लगाया कि हिंदी में दस्तखत करने वालों के 25 में से 25 नंबर आए। यदि आप मार्कशीट देते तो आपको पता लग जाता है कि एक के भी 25 में 25 नंबर नहीं आए कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है। ये प्रदेश को बदनाम करने की कांग्रेस कोशिश कर रही है।

कांग्रेस ने जारी किया वीडियो
पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बीच मप्र कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पटवारी चयन परीक्षा के सात टॉपर स्टूडेंट़्स के बीजेपी विधायक के कॉलेज से पास होने का दावा किया गया।

अरुण यादव ने 10 सवालों के जरिए पटवारी परीक्षा पर उठाए सवाल
बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में हाल ही में ग्रुप-2, सब ग्रुप-4, पटवारी एवं अन्य पदों के लिए हुई परीक्षा में भाजपा नेताओं के निर्देश एवं देखरेख में जमकर धांधली हुई है, जिससे काबिल युवक-युवतियां चयनित होने के बजाय, भाजपा जिन्हें चाहती थी, उन्हें चयनित करवाया गया एवं मध्य प्रदेश फिर एक बार अपनी व्यापमं व्यवस्था के तहत काबिल युवाओं की भर्ती से महरूम रह गया।

Exit mobile version