आनलाइन होम अप्लायंसेज एवं इलेक्ट्रोनिक आइटम सप्लाई करने वाली होलसेल कंपनी उड़ान की वेबसाइट पर आर्डर प्लेस कर लाखों रुपए की हेराफेरी करने वाली गैंग का पर्दफाश हुआ है। गिरोह के लोग आनलाइन महंगा मोबाइल फोन मंगवाकर इसमें हेरफेर या खराबी बताकर मौके पर वापस लौटाने का नाटक करते थे। ये लोग डिलीवरी ब्वाय को चकमा देकर मोबाइल निकालकर उसमें साबुन रखकर पार्सल की इस तरह सफाई से वापस पैकिंग कर देते थे कि किसी को शक भी नहीं होता था। क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के सवाई माधौपुर से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह द्वारा 17 लाख रुपये का कीमती सामान हड़पने की जानकारी मिली है। इसमें 95 महंगे मोबाइल भी शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों द्वारा बहाना यह बनाया जाता था कि कंपनी द्वारा गलत प्रोडक्ट्स सप्लाई कर दिया गया है, इसलिए दोबारा आर्डर कर सही सामग्री मंगवाई जाएगी। उड़ान कंपनी इस प्रकार सामान वापस लेकर अपने गोदाम में रख लेती थी। किसी अन्य व्यापारी द्वारा आर्डर आने पर उसे भेज दिया जाता था। इस बीच लगातार व्यापारियों द्वारा शिकायत भेजी गई की सप्लाई में मिले मोबाइल के डिब्बों के अंदर पत्थर एवं साबुन बरामद हुए हैं। उड़ान कंपनी ने शिकायत आने के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच से मदद मांगी थी। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच के बाद राजस्थान के जिला सवाई माधौपुर से चेतराम मीणा, दिनेश चंद्र मीणा, अनिल कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने गिरोह बनाकर आनलाइन माल सप्लाई करने वाली उड़ान नामक कंपनी के साथ धोखाधड़ी की योजना बनाई थी। इसे अंजाम देने के लिए आरोपितों ने फर्जी टाइटल से कंपनी गठन किया था। अपनी फर्जी कंपनी के नाम पर आनलाइन आर्डर भेजा जाता था और माल आने पर इसे थोड़ी देर बाद वापस लौटा देते थे। पुलिस को शक है कि इस मामले में उड़ान कंपनी के भी कुछ कर्मचारी मिले हुए हैं।