Home Kolar News हमारा कोलार ।। सिर्फ सुनो मत, रास्तों को भी देखों ।। चुनावी...

हमारा कोलार ।। सिर्फ सुनो मत, रास्तों को भी देखों ।। चुनावी मुद्दा सिर्फ विकास

 

भोपाल, राजधानी मुख्यालय वाले जिले की सबसे ज्यादा चर्चित विधानसभा हुजूर में अनेकों विकास कार्य चुनावी वर्ष के अंतिम चरण में चल रहे है, इनमें सबसे चर्चित विकास कार्य है कोलार सिक्स लेन रोड का निर्माण। सिक्स लेन निर्माण में हो रही देरी, सड़क पर हो रहे हादसे, सड़क निर्माण के लिए हटाये गये व्यावसायिक निर्माण, ट्राफिक और विधायक का बार बार निरीक्षण विपक्षी दल काँग्रेस के लिए चुनावी मुद्दा बन गया है।

वही क्षेत्र के विकास में नजर डाले तो पिछले सालों में कलियासोत नदी पर सैलया पुल, जेके पुल, दानिश कुंज पुल के निर्माण के बाद से कोलार क्षेत्र की आबादी को एम्स, भोपाल स्टेशन, आरकेएमपी स्टेशन, आईएसबीटी, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, शाहपुर, अरेरा कॉलोनी, गुलमोहर, मिसरोद से सीधे कनेक्टिविटी मिली है वही होलीक्रॉस और डी मार्ट के सामने से हिनोतिया होते हुए रतनपुर भोजपुर, भोपाल बायपास,
होशंगाबाद रोड से कनेक्टिविटी और होली क्रॉस से सेमरी अमरावर्त होते हुए मंडीदीप, गोल से मंडीदीप का रास्ता पूरी तरह चालू हो चुका है।

क्षेत्र में बढ़ा है पर्यटन

पहले क्षेत्र कोलार डेम और झिरी पर्यटन क्षेत्र के लिए जाना जाता था अब विकास कार्यो के बाद मंदाकिनी से अमरनाथ कॉलोनी होते हुए कलियासोत-केरवा, भदभदा सैरसपाटा वही गुदड़ी घाट से रतनपुर होते हुए भोजपुर, भीमबैठिका, मुख्य कोलार मार्ग से कठोतिया, झिरी, कोलार डेम होते हुए रातापानी अभ्यारण्य, सलकनपुर, मर्दानपुर नर्मदाघाट, मुख्य मार्ग से डिमार्ट होते हुए केरवा डेम क्षेत्र अब स्थानीय आबादी सहित राजधानी के सुगम , सुविधायुक्त पर्यटन क्षेत्र बन गये है।

Exit mobile version