Home CM Madhya Pradesh शव निकालने के दौरान शहीद टीआई के परिजन को एक करोड़ रुपए...

शव निकालने के दौरान शहीद टीआई के परिजन को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि : CM शिवराज सिंह

During the exhumation of the dead body, a fund of one crore rupees was given to the family of martyr TI: CM Shivraj Singh

भोपाल, 17 जुलाई| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने बयान में कहा कि स्वर्गीय वात्सले अपना कर्त्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हैं। वे नदी में किसी अज्ञात शव को निकालने के लिए कूदे थे, पर भंवर में फंस गए। उन्होंने अपने कर्त्तव्यों की पूर्ति करते हुए बलिदान दिया है। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनका परिवार अब हमारा परिवार है। उनके परिजन को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिवंगत टीआई श्री राजाराम वास्कले को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गहरी शोक संवदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जांबाज और साहसी पुलिस अधिकारी खो दिया है। स्व. श्री वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि दिवंगत श्री वास्कले के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रतिनिधि के रूप में पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल दिवंगत श्री वास्कले के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़वानी सर्किट हाउस में कहा कि टीआई श्री वास्कले ने रविवार को देवास जिले के नेमावर की जामनेर नदी में कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए बलिदान दे दिया। रविवार की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बड़वानी जिले के ग्राम कोयड़िया निवासी शहीद वास्कले ने अपने सेवा काल में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की।

Exit mobile version