Home CM Madhya Pradesh मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले 29 ट्रेनों से बुजुर्गों को तीर्थ...

मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले 29 ट्रेनों से बुजुर्गों को तीर्थ यात्राएं कराएगी शिवराज सरकार

Before the assembly elections in MP, Shivraj government will take 29 trains for pilgrimage to the elderly

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा और कांग्रेस मतदाताओं को साधने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रे हैं। इसी नजरिए से शिवराज सरकार तीर्थ दर्शन यात्राएं दो अगस्त से प्रारंभ कर रही है। इसमें खासबात यह है कि जिन क्षेत्राें में कांग्रेस की पकड़ मजबूत है, उन जिलों के बुजुर्गों को इसमें प्राथमिकता दी गई है।

15 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा
ऐसे जिलों में विंध्य के रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल, अनुपपुर, उमरिया सहित कमल नाथ के छिंदवाड़ा को शामिल किया गया है। जाहिर है कि सीधी के पेशाब कांड के बाद से विंध्य में भाजपा को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेशभर के तीर्थ दर्शन यात्रियों को रेल से यात्रा कराई जाएगी। यह यात्रा 15 अक्टूबर तक चलेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का कार्यक्रम जारी कर दिया है। योजना के तहत 29 तीर्थ दर्शन ट्रेन चलाई जाएंगी।

27 जुलाई से आवेदन आमंत्रित
सभी कलेक्टरों को आवेदन लेने और तीर्थ यात्रा की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। रामेश्वर के लिए पहली यात्रा के लिए आवेदन 27 जुलाई से आमंत्रित किए जाएंगे। अंतिम तीर्थ यात्रा 10 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी। इसके लिए आवेदन 29 सितंबर से लिए जाएंगे। पहली ट्रेन इंदौर से रवाना होगी।

ये रहा कार्यक्रम
2 अगस्त को इंदौर, धार, शाजापुर और नर्मदापुरम के बुजुर्गों को लेकर रामेश्वर के लिए रवाना होगी
2 अगस्त को सिवनी,बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल के यात्रियों को लेकर द्वारका जाएगी
7 अगस्त को मुरैना, ग्वालियर, दतिया के यात्रियों को लेकर कामाख्या के लिए जाएगी
10 अगस्त को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के यात्रियों को लेकर द्वारका के लिए रवाना होगी
इंदौर-उज्जैन, विदिशा के यात्रियों को लेकर काशी (वाराणसी) जाएगी
16 अगस्त को मुरैना-ग्वालियर-निवाड़ी के तीर्थ यात्रियों को लेकर काशी (वाराणासी) के लिए रवाना होगी
16 अगस्त को झाबुआ-अलीराजपुर-उज्जैन-भोपाल के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी
18 अगस्त को बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर के तीर्थ यात्रियों को लेकर काशी (वाराणासी)
छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा के तीर्थ यात्रियों को लेकर द्वारका जाएगी
24 अगस्त को छिंदवाड़ा, सिवनी, सीहोर और विदिशा के तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या जाएगी
24 अगस्त को उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच के तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार रवाना होगी
31 अगस्त को उमरिया, कटनी, जबलपुर के तीर्थ यात्रियों को लेकर 31 अगस्त को शिर्डी जाएगी
31 अगस्त को इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी के तीर्थ यात्रियों को लेकर अमृतसर जाएगी
1 सितंबर को ग्वालियर, दतिया के तीर्थ यात्रियों को लेकर नागपुर जाएगी
5 सितंबर को रतलाम, मंदसौर और नीमच के तीर्थ यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी
6 सितंबर को बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, नर्मदापुरम के यात्रियों को लेकर कामाख्या जाएगी
8 सितंबर रीवा, सीधी, सतना, पन्ना और जबलपुर के तीर्थ यात्रियों को लेकर रामेश्वर
13 सिंतबर को शाजापुर, आगरमालवा, राजगढ़, गुना के यात्रियों को काशी (वाराणासी) जाएगी
14 सितंबर को बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन के तीर्थ यात्रियों को लेकर द्वारका जाएगी
16 सितंबर को भोपाल, रायसेन, सीहोर और बैतूल के यात्रियों को लेकर रामेश्वर जाएगी
19 सितंबर को गुना, अशोकनगर और दमोह के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जाएगी
22 सितंबर को छिंदवाड़ा, भोपाल, सीहोर के यात्रियों को लेकर द्वारका जाएगी
24 सितंबर को सिंगरौली, सीधी, कटनी, सतना के लिए यात्रियों को लेकर कामाख्या जाएगी
27 सितंबर को रीवा, सतना, जबलपुर, डिंडोरी के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जाएगी
30 सितंबर को छिंदवाड़ा, भोपाल, रायसेन, विदिशा के यात्रियों को कामाख्या लेकर जाएगी।
2 अक्टूबर को शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जाएगी
5 अक्टूबर को दमोह, सागर, विदिशा के यात्रियों को लेकर द्वारका के लिए रवाना होगी
8 अक्टूबर को खंडवा, खरगौन, हरदा, बैतूल के यात्रियों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना होगी
10 अक्टूबर को राजगढ़, शाजापुर, भोपाल के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जाएगी

Exit mobile version