वीडियो में दिखा विकास, कोलार सिक्स लेन रोड गोल जोड़ से कजलीखेड़ा

भोपाल, कहते है रास्ता सही हो तो मंजिल जल्द मिल जाती है हम बात करते है कोलार सिक्स लेन रोड की हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने चुनावी वर्ष में वो साहस दिखाया जिसकी कल्पना करने से भी राजनीतिक भयभीत हो जाते है वोट बैंक का डर कार्य करने से रोक देता है। वही रामेश्वर शर्मा ने भोपाल की सबसे बड़ी सबसे पहली सिक्स लेन सड़क बनाने का संकल्प लिया और अब परिणाम धरातल पर भी दिख रहा है।

रसूखदारों का बेतरतीब निर्माण और अतिक्रमण जो इस कार्य में सबसे बड़ी बाधा था, अपनों का नुकसान दुःख देने वाला था। मौसम की मार, पीडब्ल्यूडी का बेमन सा साथ, नगर निगम के अमले की कमी कार्य के लिए एक बड़ी चुनौती थी वाबजूद जनता अब निर्माण की प्रगति देखकर विधायक के निर्णय के पुरजोर समर्थन में खड़ी है।

सोशल मीडिया में सोमवार देर रात वायरल हो रहा वीडियो बता रहा है जनता खुश है वो क्षेत्र की तैयार हो रही उपलब्धि पर गर्व कर रही है अब कहने भी लगी है हमारा कोलार बनेगा भोपाल की उन्नति का द्वार

kolar six lane road development goal joda to kajlikheda | Beauty of  bhopal city  #rameshwarsharma

कोलार सिक्स लेन आकार लेने लगी है। गोलजोड़ से कजलीखेड़ा तक दो किमी सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है। इस सड़क ड्रोन से लिया गया वीडियो वायरल हो रहा है चारो तरफ हरियाली दिख रही है। सड़क के सेंट्रल व्रज पर पौधा रोपण के बाद हरियाली और बढ़ेगी।

Exit mobile version