Home Business News शेयर बाजार सार्वकालिक उच्चतम शिखर पर

शेयर बाजार सार्वकालिक उच्चतम शिखर पर

stock market at all time high

मुंबई 18 जुलाई| वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर इंफोसिस, रिलायंस, एनटीपीसी, एलटी और टीसीएस समेत 13 दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली बदौलत शेयर बाजार आज सार्वकालिक उच्चतम शिखर पर पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 205.21 अंक की उड़ान भरकर 66,795.14 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.80 अंक की तेजी लेकर 19,749.25 अंक पर रहा। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.18 प्रतिशत गिरकर 29,423.02 अंक और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत लुढ़ककर 33,828.59 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3548 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1412 में लिवाली जबकि 2011 में बिकवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 21 कंपनियां हरे जबकि शेष 29 लाल निशान पर रही। बीएसई के आठ समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान आईटी 1.15, ऊर्जा 0.17, इंडस्ट्रियल्स 0.27, यूटिलिटीज 0.19, कैपिटल गुड्स 0.44, तेल एवं गैस 0.12, पावर 0.57 और टेक समूह के शेयर 1.13 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24, जर्मनी का डैक्स 0.06 और जापान का निक्केई 0.32 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग 2.05 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.37 प्रतिशत लुढ़क गया।

Exit mobile version