Home News Update चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर करंट फैलने से 15 की...

चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर करंट फैलने से 15 की मौत, कई जख्मी

15 killed, many injured due to electrocution at Namami Gange project site in Chamoli

 

चमोली में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कार्य के दौरान हादसा हुआ।
चमोली। उत्तराखंड के चमोली में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। अलकनंदा नदी के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर कंरट लगने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग जख्मी हुए हैं। मृतक संख्या बढ़ सकती है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।

राज्‍य आपदा परिचालन केंद्र (एसडीआरएफ) की डीआइजी रिधिम अग्रवाल ने 15 की मौत की पुष्टि कर दी है।
सहयोगी प्रकाशन दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली करंट दौड़ने से यह हादसा हुआ। 20 से अधिक झुलसे हैं ।
पहले ट्रांसफर्मर फटा, जिसके बाद करंट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में फैल गया। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार घटना के समय लगभग 24 लोग मौके पर उपस्थित थे। 14 घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।
राहत तथा बचाव कार्य जारी है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version