Home CM Madhya Pradesh मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लैपटॉप क्रय के लिए मेधावी विद्यार्थियों को राशि अंतरित...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लैपटॉप क्रय के लिए मेधावी विद्यार्थियों को राशि अंतरित करेंगे

Chief Minister Shivraj Singh will transfer funds to meritorious students for the purchase of laptops

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लैपटॉप क्रय के लिए मेधावी विद्यार्थियों को राशि अंतरित करेंगे

भोपाल, 19 जुलाई| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गुरुवार, 20 जुलाई को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित “प्रतिभाशाली
विद्यार्थी सम्मान समारोह” में विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटाप के लिए सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि का अंतरण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए यह राशि दी जाएगी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं।
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ये सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि के मान से
कुल 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों के खातों में कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रूपये की राशि अंतरित की जाएगी।

“प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह” के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल जिले के 10 हजार 359 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले
एक-एक विद्यार्थी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। वहीं शेष 47 जिलों में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा, जहाँ इन जिलों के विद्यार्थी वर्चुअली सहभागिता करेंगे।

Exit mobile version