MP: Latest Transfers list 43 अपर एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर स्‍तर के अफसरों के स्‍थानान्‍तरण

Latest Transfers lis

Bhopal News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले तबादलों की एक और सूची जारी हुई है. इस सूची में 43 अपर एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर स्‍तर के अफसरों के स्‍थानान्‍तरण किया गया हैं, विधानसभा चुनाव में इन पर बड़ी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहती है, विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा बदलाव किया गया है. राज्‍य शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण आदेश जारी किये हैं। इनमें से अधिकांश ऐसे अधिकारी हैं, जो पिछले लम्‍बे समय से एक ही जिले में पदस्‍थ रहे हैं। अपर कलेक्‍टर एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर स्‍तर के इन अधिकारियों को अन्‍यत्र जिलों में पदस्‍थ किया गया है।

Exit mobile version