Home Kolar News स्कूल जाने वाले रास्ते मे भरा पानी, पीडब्ल्यूडी ने बनाया अधूरा रेम्प

स्कूल जाने वाले रास्ते मे भरा पानी, पीडब्ल्यूडी ने बनाया अधूरा रेम्प

भोपाल, प्रदेश भर में स्कूलों चलो अभियान जोर शोर से चल रहा है प्यारे भांजे भंजियां भी खुशी खुशी उत्साह के साथ स्कूल भी जा रहे है। आज देखने मे आया की राजधानी में ही नगर निगम भोपाल के जोन 19 के अंतर्गत वार्ड 81 में आने वाले माउंट कान्वेंट स्कूल को जोड़ने वाला रास्ता जो की कोलार सिक्स लेन से जुड़ा है जोड़ पर मिट्टी से रेम्प बनाया गया है रैंप और स्कूल की सड़क के बीच 10 फिट से ज्यादा क्षेत्र में पानी भरा हुआ है तेज पानी आने की स्थिति में एक से डेढ़ फीट पानी भर जाता है आप वीडियो में देख सकते है जलभराव वाले एक हिस्से में भैंस भी आराम से डूबी हुई है

हालाकि स्थानीय पार्षद बबिता डोंगरे का कहना है बच्चों और अभिभावकों को स्कूल आने जाने में परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जोन इंजीनियर के साथ समस्या को देख लिया है दो दिनों में समस्या का समाधान हो जायेगा।

Exit mobile version