Home Madhya Pradesh 9 दिन बाद मिला वैनगंगा के छपारा पुल के नीचे 12वीं की...

9 दिन बाद मिला वैनगंगा के छपारा पुल के नीचे 12वीं की छात्रा साक्षी का शव

सिवनी। वैनगंगा नदी के संगई रपटे को पार करने के दौरान उत्कृष्ट स्कूल सिवनी से सरगापुर गांव लौट रही 12वीं की छात्रा साक्षी सनोडिया पैर फिसलने से बह गई थी। 8 दिनों से चल रही खोजबीन के बाद शनिवार सुबह छपारा के वैनगंगा पुल के नीचे छात्रा का शव दिखाई देने पर एसडीईआरएफ व पुलिस टीम ने छात्रा का शव रेस्क्यू कर बरामद कर लिया है।

14 जुलाई की शाम बही थी छात्राDead body of Sakshi, a class 12 student, was found after 9 days under Chhapra bridge in Wainganga.
उफनती वैनगंगा नदी में संगई रपटे में उत्कृष्ट स्कूल से घर लौटते वक्त पैर फिसलने से 14 जुलाई शुक्रवार को बही छात्रा साक्षी सनोड़िया को खोजने का प्रयास बीते आठ दिनों से चल रहा था। 21 जुलाई को ही जोरदार वर्षा से वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से छात्रा का शव शनिवार सुबह छपारा के पुराने पुल के नीचे स्थानीय लोगों को दिखाई दिया। इसके बाद मौके पर एसडीईआरएफ की टीम को वैनगंगा नदी में उतारा गया। प्रशिक्षित तैराकों ने मोटर वोटर की मदद से पुल के नीचे जाली में फंसे छात्र के शव को निकाल लिया है। 9 दिनों तक पानी में रहने के कारण छात्र का शव गल चुका है। जबकि एक पैर के पंजे मांस गायब होने के बाद सिर्फ हड्डी नजर आ रही हैं।

एसडीईआरएफ ने झोंकी पूरी ताकत
संगई से लेकर भीमगढ़ तक लगातार सर्चिंग अभियान होमगार्ड जवानों द्वारा पूरी ताकत लगाकर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। तेज बहाव में छात्रा के वैनगंगा नदी में आगे बहने की आशंका को देखते हुए बंडोल, दिघौरी, छपारा, भीमगढ़ के आसपास पुल, झाड़ियों व अन्य स्थानों पर टीमों ने कई बार सर्चिंग की थी। छात्र का शव शनिवार को घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी के छपारा पुल पर मिला है।

Exit mobile version