Home News Update बारिश के बाद बढ़ता है आई फ्लू, इन लक्षणों को न करें...

बारिश के बाद बढ़ता है आई फ्लू, इन लक्षणों को न करें अनदेखा

Eye flu increases after rain, do not ignore these symptoms

देशभर में मानसून सक्रिय होने के कारण झमाझम बारिश हो रही है और उत्तर भारत में कई स्थानों पर भयावह बाढ़ के हालात हैं। इस दौरान कई मौसमी बीमारी फैलने का भी खतरा होता है। विशेषकर, बारिश के मौसम में आई फ्लू (Eye Flu) बहुत अधिक फैलता है। Eye Flu की बीमारी बच्चों में तेजी से फैलती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं

ऐसे पहचानें Eye Flu के लक्षण
बारिश के मौसम में जब Eye Flu होता है तो आंखों में लालपन, सूजन और गंभीर दर्द बढ़ जाता है। कुछ मरीजों में आंखों में बार-बार सफेद कीचड़ आने और पानी बहने के लक्षण भी दिखाई देते हैं। इस बीमारी को Pink Eye या कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) के नाम से भी जाना जाता है। आईज में जलन या खुजली जैसे लक्षणों को बारिश के मौसम में सामान्य नहीं लेना चाहिए।

जानें क्या है आई फ्लू
आई फ्लू (Eye Flu) या कंजंक्टिवाइटिस बरसात के मौसम में आंखों के सफेद हिस्से में होने वाला एक संक्रमण है। Eye Flu के मामले ज्यादातर सर्दी-खांसी वाले मरीजों में देखने को मिलते हैं। आई फ्लू संक्रमण एक आंख में होता है, तो जल्द ही दूसरी आंख में भी होने की आशंका रहती है क्योंकि यह एक संक्रामक बीमारी है।

Eye Flu होने पर इन बातों की रखें सावधानी
आंखों के संक्रमित होने पर काला चश्मा पहनें।
बहुत ज्यादा समय तक टीवी या मोबाइल न देखें।
संक्रमण के दौरान आंखों को बार-बार न छुएं।
आंखों की सफाई के लिए गंदे कपड़े का इस्तेमाल न करें।
आंखों को साबुन से हाथ धोएं और तत्काल डॉक्टर को दिखाएं
परिवार के सदस्यों से दूर रहें, ताकि संक्रमण न फैले।

Exit mobile version