मांडू। मध्य प्रदेश सरकार की 18 दिवसीय संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ मांडू स्थित पवित्र रैदास कुंड से हुआ। यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के 5 स्थानों से हुई है। यह समरसता यात्रा 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर पहुंचेगी जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत शिरोमणि रविदास महाराज के 100 करोड़ रुपए से भी अधिक लागत से बनने वाले भव्य मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।
यहां मांडू में पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय युवा आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे, सूरज कैरो, सावन सोनकर यात्रा के जिला प्रभारी जयराम गावर पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने संत रविदास महाराज का पूजन और माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया।
धार विधायक नीना वर्मा, भाजपा नेता रंजना बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा, श्याम बंसल, सावित्री ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मालती गावर, दिलीप पटोदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष कृष्णा यादव, मनोज पटेल, रविंद्र परिहार, कृष्णकांत रोकड़े उपस्थित थे। व्यवस्थाओं को लेकर जिला पंचायत के सीईओ शृंगारवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार मौजूद रहे।
रविदास कुंड में पूजन के बाद हुआ यात्रा का शुभारंभ
रविदास कुंड से पूजन के बाद यहां चतुर्भुजराम मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व यहां संवाद कार्यक्रम हुआ। पूर्व मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज का जीवन और दर्शन हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
संत का जीवन दर्शन जन-जन तक पहुंचे सरकार के ऐसे प्रयास है। युवा आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ रु की लागत से मध्य प्रदेश के सागर क्षेत्र में संत के मंदिर का भव्य निर्माण कराया जाएगा।
भगवा ध्वज से पटे मांडू नगर में घूमी यात्रा
यहां संत रविदास समरसता यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। यहां पूरे नगर को भगवा झंडा से सजाया गया। यात्रा को लेकर आमजन में भी उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा पूरे मांडू नगर में भ्रमण कर पवित्र रविदास कुंड पहुंची। यहां हर वर्ग के लोग कार्यक्रम में जुटे और धार्मिक समरसता का संदेश दिया। यात्रा को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्र जिला पंचायत सीईओ शृंगारवास्तव, एसडीएम रोशनी पाटीदार ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया था। नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड, नगर परिषद सीएमओ लाल सिंह राठौर यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं सुचारू करते नजर आए।