Home Madhya Pradesh आज भोपाल आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शाम को इन मार्गों पर...

आज भोपाल आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शाम को इन मार्गों पर जाने से बचें

Union Home Minister Amit Shah will come to Bhopal today, avoid going on these routes in the evening

 

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को भोपाल आएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्‍यवस्‍था में कुछ बदलाव किया है। इस दौरान शाम से कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे। ट्रैफिक की व्यवस्था कुछ इस तरह रहेगी।

स्टेट हैंगर से बीजेपी कार्यालय तक आवागमन के दौरान
– शाम साढ़े पांच बजे से यात्री बसों का डायवर्सन रहेगा। इस दौरान इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। राजगढ़-ब्यावरा की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्टप्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैंड की ओर जाना-आना करेंगी। इसके साथ ही रोशनपुरा चौराहे से पालीटेक्निक, कमला पार्क, रेतघाट, वीआइपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पालीटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नम्बर-एक, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मानसरोवर तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

यह होंगे वैकल्पिक मार्ग
भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। नये शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

सामान्य, दोपहिया वाहन (शाम साढ़े सात बजे से रात आठ बजे तक)
रोशनपुरा चौराहे से पालीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआइपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पालीटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नम्बर-एक, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मानसरोहर तिराहा तक आवागमन के दौरान मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा।

नए भोपाल से पुराने शहर जाने के लिए व्यवस्था इस तरह रहेगी

– वाहन लिली टाकीज चौराहा, काली मंदिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रायल मार्केट एवं काली मंदिर तलैया से हमीदिया रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे।
– बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़, मुंगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

-सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़ , झागरिया होकर आवागमन करेंगे।

– भोपाल से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन करेंगे।
एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग

शाम साढ़े सात बजे से रात आठ बजे के मध्य लालघाटी से स्टेट हैंगर तिराहे की ओर सामान्य वाहन जीप/कार दोपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन करेंगे। राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन करेंगे।

भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान (शाम साढ़े सात बजे)

– वीवीआइपी आगमन के दौरान मानसरोवर तिराहा से सात नंबर चौराहा की ओर से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा।
– सात नंबर चौराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए साढे छह नंबर, महिला पालीटेक्निक से प्रगति होकर मानसरोवर की ओर एवं 7 नंबर चौराहा से ओल्ड केम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेंगे।

– इसी प्रकार मानसरोवर तिराहा से सात नंबर चौराहा, व्यापम चौराहा, लिंक रोड़ नम्बर-एक की ओर जाने के लिए प्रगति चौराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापमं चौराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1, की ओर जा सकेंगे।

– मानसरोवर तिराहा से अरेरा कालोनी, शाहपुरा चूनाभट्टी, कोलार रोड की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नंबर मार्केट, सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से साढ़े दस नंबर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

Exit mobile version