Home Business News सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें कितना हुआ महंगा

सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें कितना हुआ महंगा

Rise in the prices of gold and silver, know how expensive it has become

सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें कितना हुआ महंगासोने और चांदी की कीमतों में आज (बुधवार) तेजी देखने को मिली। वायदा कारोबार में गोल्ड की कीमत में 226 रुपये और सिल्वर में 187 रुपये की वृद्धि देखने को मिली। वहीं, शेयर मार्केट में सेंसेक्स 351 अंक और निफ्टी 97 अंक चढ़कर बंद हुए।

सोने का भाव

वायदा कारोबार में सोने की कीमत 59,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाले गोल्ड के अनुबंध की कीमत 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वैश्विक स्तर न्यूयॉर्क में सोना 0.34% बढ़कर 2009.60 यूएस डॉलर प्रति औंस पर व्यापार कर रहा था।

चांदी का भाव

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 74,960 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर डिलीवरी के लिए सिल्वर अनुबंध 0.25 प्रतिशत बढ़कर 74,960 रुपये प्रति किग्रा हो गया। वैश्विक स्तर पर चांदी 24.69 यूएस डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Exit mobile version